बिहार में कन्हैया की पदयात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 11 अप्रैल को पटना में गरजेगा युवा हुंकार

Kanhaiya Kumar Yatra: बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा अब पटना पहुंच चुकी है. 10 और 11 अप्रैल को राजधानी में इस यात्रा का अंतिम चरण होगा, जिसमें हज़ारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

By Abhinandan Pandey | April 9, 2025 7:46 AM
an image

Kanhaiya Kumar Yatra: बिहार में युवाओं के मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा ने पटना में दस्तक दे दी है. मंगलवार को बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से यात्रा ने आगे की ओर कूच किया, हालांकि कन्हैया कुमार खुद इस पड़ाव में शामिल नहीं थे. अब काफिला पटना शहर की ओर बढ़ रहा है, जहां यात्रा की गतिविधियां और तेज़ होंगी.

10 अप्रैल को पटना में भव्य पदयात्रा

यात्रा का अगला चरण 10 अप्रैल को पटना सिटी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से शुरू होगा. सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन के बाद, यात्रा का काफिला शहर की गलियों से होते हुए पटना यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार तक पहुंचेगा. रास्ते में झाऊगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी और सिमली जैसे कई इलाकों में यात्रा रुकेगी और लोगों से संवाद किया जाएगा.

यात्रा का मध्याह्न विश्राम गुरु का बाग के पास कमेटी हॉल में होगा. शाम को पुनः यात्रा शुरू होगी, जो दरगाह रोड, मुसल्लहपुर हाट, भीखना पहाड़ी, रमना रोड होते हुए पटना यूनिवर्सिटी गेट तक पहुंचेगी. इस दौरान नुक्कड़ सभाएं और टी ब्रेक के साथ स्थानीय नागरिकों को आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

11 अप्रैल को समापन के साथ होगा सीएम आवास का घेराव

11 अप्रैल को यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी, जब कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, यह प्रदर्शन राजधानी में बीते पांच वर्षों का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन साबित हो सकता है. कांग्रेस ने 5 हजार कार्यकर्ताओं की तैयारी की है, जिनमें बड़ी संख्या में बाहर से भी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

सदाकत आश्रम को बेस कैंप में तब्दील कर मीटिंग्स और रणनीति तैयार की जा रही है. खबर यह भी है कि इस घेराव में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की भी मौजूदगी हो सकती है, जिससे इस आंदोलन को अतिरिक्त राजनीतिक बल मिलेगा.

Also Read: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी एंट्री, ‘हिंद सेना पार्टी’ के साथ बदलेंगे बिहार की तस्वीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version