पढ़ने में बहुत तेज था, अंग्रेजी की कविता भेंट की थी राहुल गांधी को
आयान के दोस्त उमर खान ने बताया कि वह पढ़ने-लिखने में बहुत तेज था. उसका अजीम प्रेमजी संस्थान में फाउंडेशन में दाखिला हो चुका था. उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी थी. लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आये थे, तो पिता शकील अहमद ने आयान से भेंट करायी थी. आयान ने राहुल गांधी को अंग्रेजी की कविता भेंट की थी. राहुल ने उसकी बहुत तारीफ की थी. शकील अहमद की इकलौती बेटी लंदन में मास्टर ऑफ लॉ कर रही हैं. बेटी मंगलवार को पटना आयेंगी. कांग्रेसी नेता अरशद अब्बास आजाद ने बताया कि मंगलवार को दिन के 1 बजे हज भवन में आयान के जनाजे की नमाज होगी. नमाज के बाद जनाजे को वेटनरी कब्रिस्तान ले जाया जायेगा, जहां उसे सुपुर्दे खाक किया जायेगा.
अमीर-ए-शरियत हजरत के मौलाना भी पहुंचे
सुबह से ही उनके आवास पर मंत्री, सभी दलों के विधायक, विधान पार्षद से लेकर कार्यकर्ताओं और उनके करीबी लोग आ-जा रहे थे. जिस रूम में उसने आत्मघाती कदम उठाया, वहीं बेड पर काले कपड़े से उसका शव ढका हुआ था. शकील अहमद करीब एक बजे सरकारी आवास पहुंचे. पत्नी से मिले और फिर नीचे आये. उनकी आंखों से लगातार आंसू आ रहे थे. उनसे मिलने के लिए अमीर-ए- शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी पहुंचे. शकील ने फफकते हुए कहा, आइएम वेरी शॉक्ड, मैंने क्या गुनाह किया था. मुझे यह पता नहीं था कि यह दिन देखना पड़ेगा. शकील को सांत्वना देने के लिए पू्र्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम, बारी आजमी, कैसर अली, अरशद अब्बास आजाद, राजद एमएलसी कारी सोहैब, विधायक युसूई सलाहउद्दीन, पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, शमाएल अहमद समेत सैकंड़ों लोग पहुंचे.
Also Read: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, पटना के MLC आवास में फंदे से लटका मिला शव