Congress Nyay Yatra: बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल ने न्याय यात्रा निकाली है. राजधानी पटना सचिवालय थाना के सामने सप्तमूर्ति शहीद स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता व सांसद तारिक अनवर ने इस न्याय यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार की जनता को मौजूदा सरकार ठगने का काम कर रही है. बिहार की जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है. इसमें इंजीनियर्स का अभी अहम रोल है. हमलोगों ने पहले भी स्मार्ट मीटर की जांच की मांग की थी और आज भी बिहार की जनता के लिए खड़े हैं.
बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में आयोजित "बिहार न्याय यात्रा " को आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ @akhileshPdsingh जी ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सेवादल अध्यक्ष डॉ संजय यादव जी को सुपूर्त कर शुरुआत किया। pic.twitter.com/cLyUa00pEO
— Bihar Congress (@INCBihar) September 19, 2024
इस मौके पर सांसद श्री तारीक अनवर जी, CLP leader डॉ @ShakeelkhanINC जी, CLP leader विधान परिषद @DrMadanMohanJha जी एवम् अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजुद रहें। pic.twitter.com/wl95oymylS
— Bihar Congress (@INCBihar) September 19, 2024
बोधगया के बाद यह यात्रा बिहार के हर विधानसभा में जाएगी
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक डॉ. संजय यादव ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल ने न्याय यात्रा निकाला है. प्रथम चरण में इस यात्रा को बोधगया तक ले जाने का निर्णय लिया गया है. उसके बाद बिहार के हर विधान सभा में इस मुद्दे के खिलाफ हमलोग न्याय यात्रा निकालेंगे.
बता दें कि स्मार्ट बिजली मीटर ने हर व्यक्ति को परेशानी में डाल दिया है. लोगों का कहना हैं कि बिजली बिल सामान्य से डेढ़ गुना अधिक हो गया है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट में डाल रहा है. मीटर के रीडिंग में भी गड़बड़ी है. हमारी मांग है कि जल्द वापस लिया जाए.
खड़गे की चिट्ठी पर Nadda का बैकफायर, कहा- PM को दी 110 गालियां, जहर बेच रही कांग्रेस
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान