कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण कैंप संपन्न, 28 राज्यों से जुटे प्रशिक्षु : लालजी देसाई

बिहार में 38 वर्षों बाद आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल का 11 दिवसीय विशारद प्रशिक्षण कैंप मंगलवार को संपन्न हुआ.

By DURGESH KUMAR | July 2, 2025 1:06 AM
an image

संवाददाता,पटना बिहार में 38 वर्षों बाद आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल का 11 दिवसीय विशारद प्रशिक्षण कैंप मंगलवार को संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में देशभर के 28 राज्यों से प्रशिक्षु शामिल हुए. समापन अवसर पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संघटक लालजी देसाई ने कहा कि यह शिविर प्रशिक्षुओं के लिए विचार और संगठन निर्माण का मंच बना. श्री देसाई ने कहा कि देश की आजादी में गांधी-सरदार जैसे गुजराती नेताओं का योगदान था लेकिन आज वही गुजरात देश की बर्बादी का प्रतीक बनता जा रहा है. मोदी-शाह और अदाणी-अंबानी की जोड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक बेच रहा है दूसरा खरीद रहा है. उन्होंने गुजरात में किसानों की जमीन हड़पने, महिला असुरक्षा और नशे की बढ़ती आपूर्ति पर चिंता जतायी. शिविर में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, बीके हरिप्रसाद, तारिक अनवर, पवन खेड़ा, कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम और कन्हैया कुमार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. देसाई ने कहा कि सेवादल पांच पंजा टीम के माध्यम से बिहार में जनजागरण अभियान चलायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version