संवाददाता,पटना पटना स्थित जगजीवन राम शोध संस्थान में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय मुसहर भुइयां विकास परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसहर भुइयां समाज के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी. सम्मेलन का उद्देश्य आगामी चुनावों में इस समाज के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है. राजेश राम ने कहा कि मुसहर भुइयां समाज आज भी शिक्षा और रोजगार से वंचित है , जिसका मुख्य कारण सरकारी तंत्र की असफलता है. उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी आत्ममंथन की सलाह दी और कहा कि जब तक जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांत को लागू नहीं किया जाता तब तक न्याय अधूरा रहेगा. उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ताकतें दलित समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं. साथ ही मुसहर समाज के वोट खरीदने-बेचने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे मुसहर समाज का वोट देने का अधिकार छीना जा सकता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस समाज की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं. सम्मेलन में भगीरथ मांझी, उमेश मांझी और डाॅ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें