पटना. बिहार किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ विजय कुमार ने शुक्रवार को सदाकत आश्रम में आयोजित ‘किसान न्याय संवाद’ कार्यक्रम में राज्य के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि बिहार के पास उन्नत भूमि, प्रचुर मीठा जल और वर्षा जल जैसी प्राकृतिक संपदाएं हैं. इनका प्रभावी प्रबंधन कर राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में ‘किसान न्याय संवाद’ और ग्राम-स्तर पर ‘किसान न्याय योद्धा’ तैयार किये जायेंगे. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, अखिलेश शुक्ला, डाॅ समीर कुमार सिंह, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी.
संबंधित खबर
और खबरें