कैलाशपति,पटना
राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में है,जबकि इस क्षेत्र में लगातार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहे हैं.खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए राजगीर में पांच सितारा होटल की जरूरत महूसस की जा रही है. इसको देखते हुए सरकार राजगीर में दो पांच सितारा होटल पीपीपी मोड में निर्माण करने की योजना पर विचार कर रही है.अभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों को पटना या गया होटलों में ठहराने की व्यवस्था की जाती है.
पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी
होटल पाटलिपुत्र अशोक की लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड पटना को पांच सितारा होटल निर्माण के लिए चयनित करने के बाद लेटर ऑफ अवार्ड जारी कर दिया गया है.चयनित एजेंसी ने पर्यटन विभाग को सूचित किया है कि उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पांच सितारा होटल ब्रांडों को होटल निर्माण हेतु सूचीबद्ध किया है.इन ब्रांड में जेडब्ल्यू मैरियट, हयात रीजेंसी तथा आईटीसी होटल शामिल है.एजेंसी होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना की भूमि पर न्यूनतम 100 कमरों वाले फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए उपरोक्त तीन ब्रांडों में से किसी एक को चयनित करेगी.
बांकीपुर के लिए सात अगस्त को खोली जायेगी तकनीकी बोली
राज्य सरकार बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर पांच सितारा होटल बनाने की योजना बनायी है. पांच सितारा होटल के लिए पहले बोली लगी थी,लेकिन इसमें केवल एक ही होटल कंपनी ने भाग लिया था.इस कारण से पर्यटन विभाग का टेंडर को रद्द करना पड़ा.बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए दोबारा तकनीकी इ-बोली आमंत्रित की गयी है.इसकी तकनीकी बोली सात अगस्त को खोली जायेगी.
सुल्तान पैलेस को लेकर असमंजस
सुल्तान पैलेस परिसर में हेरिटेज होटल बनाने की योजना है,लेकिन इसके टेंडर में किसी कंपनी ने भाग ही नहीं ली.फिलहाल सुल्तान पैलेस को लेकर असमंजस की स्थिति है. सरकार इसके लिए अधिसंरचना विकास प्राधिकारण को दोबारा से विचार करने का निर्देश दिया है.सुल्तान पैलेस की 4.89 एकड़ जमीन पर 150-150 कमरों का हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान