पटना. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को बंद कर रिलायंस कंपनी को सौंपने की तैयारी कर ली है.यह पाइपलाइन सार्वजनिक क्षेत्र का उद्योग है. इसके संसाधनों का उपयोग अब रिलायंस को करने दिया जायेगा. इससे हल्दिया, पारादीप और बरौनी रिफाइनरी का उत्पादन बाजार तक नहीं पहुंच पायेगा. इससे तीनों सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरियों को घाटा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन्हें बंद करने की साजिश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें