Patna News: पटना के लोगों के लिए राहत की खबर है. जेपी गंगा पथ (गंगा ड्राइव-वे) का विस्तार दीदारगंज तक पूरा हो चुका है और अप्रैल के पहले सप्ताह से इस पर आवागमन शुरू हो जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबी सड़क और पुलों का निर्माण किया गया है.
उत्तर बिहार से पटना आने वालों को मिलेगी बड़ी सुविधा
जेपी गंगा पथ के दीदारगंज तक चालू होने से भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया और बांका सहित उत्तर बिहार के जिलों से पटना आने वाले लोगों को राहत मिलेगी. अब वे सीधे दीदारगंज टोल प्लाजा से गंगा पथ में प्रवेश कर गायघाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ और पाटली पथ तक आसानी से पहुंच सकेंगे. वर्तमान में दीदारगंज से शहर के अंदर आने में दो घंटे तक का समय लगता था जो अब काफी कम हो जाएगा.
बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
सरकार की योजना है कि गंगा पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिससे छोटे वाहनों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा. इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और सफर ज्यादा आसान और सुरक्षित बनेगा.
जेपी गंगा पथ के निर्माण की प्रगति
- दीघा से दीदारगंज तक कुल निर्माण: 20.5 किमी
- दीघा से कंगन घाट तक चालू: 15.5 किमी
- कंगन घाट से पटना घाट तक सड़क तैयार: 17 किमी तक
- पटना घाट से दीदारगंज तक फिनिशिंग कार्य जारी: 17 से 19.9 किमी तक
- दीदारगंज के पास सड़क पूरी तरह तैयार: 19.9 से 20.5 किमी तक
- जेपी गंगा पथ के चार चरणों में हुआ विस्तार
- पहला चरण (24 जून 2022): दीघा से पीएमसीएच तक यातायात शुरू
- दूसरा चरण (14 अगस्त 2023): पीएमसीएच से गायघाट तक विस्तार
- तीसरा चरण (10 जुलाई 2024): कंगन घाट तक आवागमन शुरू
- चौथा चरण (अप्रैल 2025): कंगन घाट से दीदारगंज तक यातायात की शुरुआत
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर
पटना के विकास को मिलेगी नई दिशा
जेपी गंगा पथ सिर्फ एक सड़क परियोजना नहीं है, बल्कि यह पटना के विकास की रीढ़ साबित हो रही है. इसके पूरा होते ही पटना से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक विस्तार की योजना पर काम शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट से पटना की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार होगा और शहर की यातायात व्यवस्था भी काफी हद तक दुरुस्त हो जाएगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान