अनुपम कुमार, पटना : पटना नगर निगम के मॉडर्न टॉयलेट में बाथरूम नहीं है, फिर भी इस पर 10 रुपये यूजर चार्ज का रेट चिपका दिया गया है . इससे लोगों में भ्रम फैल रहा है. नगर निगम ने शहर में 20 से अधिक जगहों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडर्न टॉयलेट बनवाने का निर्णय लिया है. इनमें चार का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि लगभग आधा दर्जन जगहों पर निर्माण चल रहा है. नये बने चार टॉयलटों की गुरुवार को की गयी पड़ताल में प्रभात खबर की टीम ने पाया कि इनमें बाथरूम की सुविधा नहीं दी गयी है, इसके बावजूद टॉयलेट पर शुल्क की जो सूची चिपकायी गयी है, उसमें बाथरूम के इस्तेमाल का चार्ज 10 रुपये लिखा दिखा. वहां तैनात महिला कर्मी पूनम देवी से जब पूछा गया, तो उन्होंने एक खाली रूम की ओर ईशारा किया. लेकिन उसमें पानी आने के लिए कोई नल, शावर या अन्य स्रोत नहीं था. बाद में एक अन्य कर्मी से पूछताछ में पता चला कि वह महिलाओं द्वारा बच्चों को दूघ पिलाने या सैनिटरी पैड बदलने के लिए बनाया गया फीडिंग या चेंजिंग रूम है.
संबंधित खबर
और खबरें