पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जून तक पूरा करने का लक्ष्य

राज्य के ग्रामीण विकास को गति देने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा राज्यभर में पहले चरण में 2165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है.

By RAKESH RANJAN | May 30, 2025 12:56 AM
an image

संवाददाता, पटना राज्य के ग्रामीण विकास को गति देने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा राज्यभर में पहले चरण में 2165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. समस्तीपुर में छह, सुपौल में पांच, भोजपुर में पांच और सहरसा में तीन सहित कुल 26 भवनों का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और इनका फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है. सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके अलावा 245 भवनों का ग्राउंड रूफ, 138 भवनों का पहला रूफ और 683 भवनों का प्लिंथ लेवल तक का काम पूरा हो चुका है. कार्यपालक अभियंताओं और निर्माण एजेंसियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. पंचायत सरकार भवनों का निर्मित क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्रों में 7202 वर्गफुट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 9538 वर्गफुट निर्धारित किया गया है. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं को सशक्त और सुगम बनाने के लिए इन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण एक महत्वपूर्ण पहल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version