Vande Bharat: पटना जिले के मोकामा रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक कंटेनर ट्रक ओवरहेड संरचना को तोड़ते हुए रेलवे लाइन पर फंस गया. यह घटना दानापुर मंडल के अंतर्गत मोकामा स्टेशन के पास हुई, जिससे रेल परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा और कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं.
घटना उस वक्त हुई जब कंटेनर ट्रक निर्धारित समय के उल्लंघन के बावजूद रेलवे फाटक पार कर रहा था. रेलवे फाटक पर लगे ओवरहेड बैरियर को तोड़ते हुए ट्रक सीधे ट्रैक पर फंस गया. इससे कमला गंगा इंटरसिटी, हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को सिग्नल नहीं मिल पाया और उन्हें रास्ते में ही रोका गया.
करीब डेढ़ घंटे बाद रेलवे ट्रैक को कराया गया खाली
सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ओवरहेड बैरियर को हटाने का काम शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
स्टेशन मास्टर अशोक मोलदियार ने बताया कि घटना के बाद कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कंटेनर ट्रक का फाटक पार करना तय समय के बाहर हुआ, जबकि ग्रामीण सड़कों पर इस तरह के भारी वाहनों का परिचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही सीमित है.
रेल प्रशासन ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे फाटक पर लगे ओवरहेड स्ट्रक्चर का उद्देश्य ऐसे बड़े वाहनों की एंट्री को रोकना होता है. ट्रक के चालक द्वारा इस नियम का उल्लंघन करना न सिर्फ एक गंभीर लापरवाही है, बल्कि इससे हजारों यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ा और रेल सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ. रेल प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और फाटक पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
Also Read: बहन की शादी कार्ड पर भाई ने छपवाया अनोखा संदेश, लोगों से कर दी ये बड़ी अपील
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान