संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. रिशेप्सन के कंप्यूटर को तोड़ दिया गया. अस्पताल में मृत 10 माह के बच्चे की मां अनिमा ने आरोप लगाया कि मेरे बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बता कर पैसा लिया गया. हद तो तब हो गयी, जब बच्चे के शव से बदबू आने लगी. इसके बाद उसे जिंदा बता कर दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा गया. जब दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, तो वहां के अस्पताल प्रशासन ने कहा कि बच्चे की मौत 48 घंटे पहले ही हो गयी. इसके बाद परिवार के साथ यहां पहुंचे. डॉक्टरों से पूछने गये, तो हाथापाई करने लगे. यही नहीं, गलत आरोप लगा कर अपने स्टाफ से कह कर बाहर निकालने लगे. मृत बच्चे का परिवार दीघा के बाटा में रहता है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के घंटों समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें