Patna News : मृत बच्चे का करते रहे इलाज, बदबू आने पर किया रेफर, परिजनों ने की तोड़फोड़

एक अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बता कर पैसा लिया गया. जब शव से बदबू आने लगी, तो उसे जिंदा बता कर दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा गया. इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By SANJAY KUMAR SING | March 23, 2025 1:57 AM
feature

संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. रिशेप्सन के कंप्यूटर को तोड़ दिया गया. अस्पताल में मृत 10 माह के बच्चे की मां अनिमा ने आरोप लगाया कि मेरे बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बता कर पैसा लिया गया. हद तो तब हो गयी, जब बच्चे के शव से बदबू आने लगी. इसके बाद उसे जिंदा बता कर दूसरी जगह ले जाने के लिए कहा गया. जब दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, तो वहां के अस्पताल प्रशासन ने कहा कि बच्चे की मौत 48 घंटे पहले ही हो गयी. इसके बाद परिवार के साथ यहां पहुंचे. डॉक्टरों से पूछने गये, तो हाथापाई करने लगे. यही नहीं, गलत आरोप लगा कर अपने स्टाफ से कह कर बाहर निकालने लगे. मृत बच्चे का परिवार दीघा के बाटा में रहता है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के घंटों समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

गलती की है, तो सबके सामाने माफी मांगें बस, मुझे शांति मिलेगी

अस्पताल के बाहर बैठी मां अनिमा बार-बार यही कह रही थी कि अस्पताल प्रशासन ने जो गलती की है, बस माफी मांग ले. सबके सामने माफी मांग ले, इससे मेरे बच्चे और मुझे शांति मिल जायेगी. अनिमा ने कहा कि बुधवार को बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही थी, तो उसे अस्पताल में हमने भर्ती कराया. यहां आने के दो-तीन घंटे के बाद ही बच्चा मर चुका था, लेकिन तीन दिनों तक मरे हुए बच्चे का इस अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज किया. परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही करने का भी आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने आवेदन देने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि अस्पताल हमसे माफी मांगे.

अस्पतालों के डॉक्टरों की डिग्री की जांच हो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version