संवाददाता, पटना राज्यभर में श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन ने डोमेन स्किलिंग कार्यक्रम में गंभीर अनियमितताओं को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, मिशन के तत्वावधान में जमुई, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, गया, मधुबनी, लखीसराय, गोपालगंज और सारण जिलों के आठ प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं के इकरारनामे को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.विभाग ने यह कदम अनियमितताओं के कारण उठाया. संस्थानों पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन से लेकर प्रशिक्षण संचालन तक गलत और भ्रामक जानकारी दी. इन संस्थानों द्वारा डोमेन स्किलिंग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये जा रहे थे. श्रम संसाधन विभाग के सचिव सह मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) दीपक आंनद ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मिशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी. बिहार के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक कौशल प्रशिक्षण देना मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सख्त निर्णय लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें