मसौढ़ी. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंद्ध योजना के तहत किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए विद्युतीकरण का कार्य करने वाला ठेकेदार कंपनी के करीब आठ लाख का उपकरण लेकर फरार हो गया. इस संबंध में सिलबेल कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर गजेंद्र प्रसाद ने एमएस अमृता इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के मालिक मधुबनी जिला के हरलाखी थाना के गंगौर ग्रामवासी मनोज कुमार के खिलाफ मंगलवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंद्ध योजना के तहत किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है. कंपनी ने मनोज कुमार के एमएस अमृता इलेक्ट्रानिक्स कंपनी को ठेके पर काम करने के लिए वर्क आउट जारी किया गया था. मनोज थाना के भदौरा, कराय, हरवंशपुर में विद्युतीकरण का कार्य कर रहा था. नूरा गांव में स्टोर विद्युत सामग्री रखता था. 28 जुलाई को कंपनी के मैनेजर गजेंद्र प्रसाद ने विद्युत सामग्री ट्रांसफार्मर, केवल बिजली तार स्ट्रक्चर सेट दी गया था. आरोप है कि मनोज कुमार उक्त सामग्री को लेकर फरार हो गया. आरोप है कि आरोपित मनोज कुमार गजेंद्र प्रसाद का फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है. बताया जाता है कि उक्त सामग्री की कीमत करीब आठ लाख रुपए है.
संबंधित खबर
और खबरें