संवाददाता, पटना
शारदा यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए क्यों चुनें विद्यार्थी?
विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार कोर्स का चयन करना कितना आसान है?
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में कोर्स का चयन अपनी रुचि के अनुसार करना और भी आसान हो गया है. कोर्स के चयन में एनइपी के तहत काफी फ्लेक्सिबिलिटी आयी है, जिसका उपयोग विद्यार्थी भी बेहतर ढंग से कर रहे हैं. अपने करियर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी पहले भी सजग रहे हैं, लेकिन एनइपी ने विद्यार्थियों की इस राह को और भी सुगम बना दिया है.
बिहार के विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी में क्या है खास
हमारी यूनिवर्सिटी में देश के सबसे अधिक विद्यार्थी बिहार से ही हैं. किसी भी विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी में आने के बाद यह एहसास नहीं होगा कि वे अपनी मिट्टी और संस्कृति से बाहर आये हैं. इसके साथ ही बिहार के विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एडमिशन लेने की सुविधा प्रदान की गयी है. इसके अलावा विद्यार्थियों को बेहतर लॉजिंग और फूडिंग की व्यवस्था भी प्रदान की जाती है.
छात्राओं को यूनिवर्सिटी में क्या मिलती है खास सुविधा?
यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में 43 प्रतिशत छात्राओं का ही एनरोलमेंट है. विश्वविद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 हजार सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं. कॉलेज कैंपस में ही छात्राओं के लिए हॉस्टल की फैसिलिटी मुहैया करायी गयी है. इसके साथ ही 24 घंटे शारदा मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधा प्रदान की गयी है. इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट को लेकर यूनिसर्विटी ने कई इंडस्ट्री पार्टनर को अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ छात्राओं के साथ ही छात्रों के लिए भी बड़ा एक्सपोजर मिलता है.
विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए कैसे करायी जाती है तैयारी?
विद्यार्थियों की बेहतर प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी हमेशा तत्पर रही है. देश के साथ ही विदेशों में भी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है. विद्यार्थियों को सेकेंड इयर से ही विभिन्न कंपनीज के साथ जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग मुहैया कराने के साथ ही पेड इंटर्नशिप का भी अवसर प्रदान किया जाता है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोर्स में विद्यार्थियों की सबसे अधिक संख्या है और इससे विद्यार्थियों का सबसे अधिक प्लेसमेंट भी होता है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान