जीवन का उद्देश्य सुख की नहीं, ज्ञान की प्राप्ति है : राज्यपाल

नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित किया गया.

By AMBER MD | April 22, 2025 7:21 PM
feature

एनओयू का 17वां दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न, गोल्ड मेडल पाकर खिले चेहरे

53 विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड मेडल

संवाददाता, पटना

नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समझने की आवश्यकता है कि हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है. उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य सुख की नहीं ज्ञान की प्राप्ति है. उन्होंने कहा कि विद्या अर्जन करने के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद विद्यार्थी का दूसरा जन्म होता है, जो ज्ञान को अभिव्यक्त करने की शक्ति प्रदान करता है. जब तक अपने कर्मों को सही शब्द नहीं देंगे आपके कर्म चरितार्थ नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने महिला नेतृत्व वाले विकास पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बगैर कोई भी देश आगे बढ़ ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के साथ ही उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी खुशी का दिन है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा माता-पिता और शिक्षक ही दुनिया में ऐसे शख्स हैं, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें पीछे छोड़कर उनसे भी आगे बढ़कर अपनी अलग पहचान बनाएं. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की धरती में शक्ति की कोई कमी नहीं है. जरूरत है कि बिहार के लोग बिहार में बिहारी बन जाएं तो पूरे देश का नेतृत्व करने से कोई इन्हें पीछे नहीं कर सकता है. कार्यक्रम में कुलपति प्रो डॉ रवींद्र कुमार ने चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्राप्त करने की बधाई देते हुए कहा कि 53 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. इसमें 42 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं.

नयी तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटलाइजेशन पर है जोर

गोल्ड मेडल पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

पूजा सागर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

– वंशिका, सोशियोलॉजी

– काजल कुमारी, जियोग्राफी

– पंकज कुमार मिश्रा, संस्कृत

– इंशा परवीन, उर्दू

– तृप्ति रत्न, हिंदी

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version