‘तुम्हें दियारा से उठा लेंगे…,’ महिला दारोगा को धमकाने वाला कुली पटना जंक्शन से गिरफ्तार
Patna News: पटना जंक्शन पर काम करने वाले एक कुली ने महिला रेल अधिकारी को धमकाते हुए कहा—"तुम्हें दियारा से उठा लेंगे". इस धमकी के बाद अफसर ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई. रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
By Anshuman Parashar | August 3, 2025 7:50 PM
Patna News: पटना जंक्शन पर वर्षों से काम करने वाला और स्थानीय स्तर पर चर्चित धर्मनाथ उर्फ ‘धर्मा’ अब कानूनी शिकंजे में आ गया है. पटना जंक्शन पर तैनात GRP ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. धर्मा पर आरोप है कि उसने एक महिला पुलिस अफसर को खुलेआम धमकाया और बदसलूकी की.
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब धर्मा के भतीजे को एक ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में पकड़ा गया और 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. इससे गुस्साए धर्मा ने महिला सब-इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी के पास पहुंचकर उन्हें अपशब्द कहे और कथित तौर पर धमकी दी कि “तुम्हें दियारा से उठा लेंगे.”
पुलिस ने तत्काल दर्ज की FIR
घटना की गंभीरता को देखते हुए GRP ने महिला अधिकारी की शिकायत पर धर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे हिरासत में ले लिया गया. थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है.
पुराने विवाद भी सामने आए
धर्मा का नाम पहले भी मारपीट, दबाव और अभद्रता जैसे मामलों में सामने आ चुका है. दो महीने पहले उसने एक यात्री से झगड़ा किया था और उस पर हाथ उठाया था. आरोप है कि वह टिकट काउंटर पर धौंस जमाकर मनमानी करता था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.