मखाना और गन्ना किसानों का बनेगा कोआपरेटिव सोसायटी

मखाना और गन्ना किसानों का बनेगा कोआपरेटिव सोसायटी

By Mithilesh kumar | May 9, 2025 7:15 PM
an image

संवाददाता, पटनाराज्य में मखाना और गन्ना किसानों को कोआपरेटिव सोसायटी बनेगा. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने राज्य में मखाना और गन्ना सहकारी समिति गठित करने का निर्देश दिया. दरभंगा प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां ने बताया कि मधुबनी तथा दरभंगा के दस–दस प्रखंडों में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इन जिलों के 12 प्रखंडों में किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) मखाना उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन के रूप में चिह्नित किये गये हैं. मंत्री ने बाकी प्रखंडों में भी शीघ्र सहकारी समितियों के गठन का निर्देश दिया. इस दौरान पूर्णिया, कोशी तथा तिरहुत में मखाना के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा की गयी. सरकार मखाना और गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजना तैयार की है.

गोपालगंज गन्ना समितियों का होगा चुनाव

कृषि यंत्रों के रख-रखाव का निर्देश

मंत्री ने कृषि यंत्रों के रख-रखाव और इनकी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर अभय कुमार सिंह अपर सचिव, प्रभात कुमार अपर निबंधक, सुभाष कुमार, भरत कुमार, नेसार अहमद, संजय कुमार सभी संयुक्त निबंधक, अमर झा उप निबंधक, संयुक्त निबंधक अंकेक्षण कामेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version