संवाददाता, पटनाराज्य में मखाना और गन्ना किसानों को कोआपरेटिव सोसायटी बनेगा. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने राज्य में मखाना और गन्ना सहकारी समिति गठित करने का निर्देश दिया. दरभंगा प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां ने बताया कि मधुबनी तथा दरभंगा के दस–दस प्रखंडों में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इन जिलों के 12 प्रखंडों में किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) मखाना उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन के रूप में चिह्नित किये गये हैं. मंत्री ने बाकी प्रखंडों में भी शीघ्र सहकारी समितियों के गठन का निर्देश दिया. इस दौरान पूर्णिया, कोशी तथा तिरहुत में मखाना के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा की गयी. सरकार मखाना और गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजना तैयार की है.
संबंधित खबर
और खबरें