Corona In Bihar: पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. बुधवार को सामने आए चार नए मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है. राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि शेष 24 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उपचार करा रहे हैं.
बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों में अधिकांश को बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण हैं. किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और अब तक किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, परंतु सतर्कता ज़रूरी है.
गायघाट, गर्दनीबाग और पाटलिपुत्र कालोनी से नए केस
बुधवार को जिन तीन संक्रमितों की पुष्टि हुई, वे पटना के गायघाट, गर्दनीबाग और पाटलिपुत्र कॉलोनी के निवासी हैं. एक अन्य केस मंगलवार को NMCH में सामने आया था. इनकी पुष्टि सरल और लाल पैथोलॉजी लैब से हुई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कराई गई जांच में भी दो पॉजिटिव केस पाए गए.
सरकारी और निजी लैब से मिले केस
अब तक सामने आए 34 संक्रमितों में से 18 की रिपोर्ट सरकारी लैब और 16 की रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की अपील लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच
उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार के अनुसार दोनों नए संक्रमित NMCH के औषधि विभाग की ओपीडी में लक्षण के साथ आए थे. उन्होंने जनता से अपील की कि बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं.
Also Read: बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार
पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामूली मामले सामने आने से प्रशासन अलर्ट मोड में है. हालांकि अब तक किसी गंभीर केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बरतना ज़रूरी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान