पटना में कोविड के 30 से अधिक केस, कई मोहल्लों में दस्तक देकर पांव पसार चुका है कोरोनावायरस

Corona In Bihar: पटना में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 12 दिनों में 34 नए मरीज सामने आ चुके हैं. बुधवार को चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से दो की पुष्टि निजी लैब से हुई है.

By Anshuman Parashar | June 5, 2025 12:36 PM
an image

Corona In Bihar: पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. बुधवार को सामने आए चार नए मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है. राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि शेष 24 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में उपचार करा रहे हैं.

बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों में अधिकांश को बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण हैं. किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और अब तक किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, परंतु सतर्कता ज़रूरी है.

गायघाट, गर्दनीबाग और पाटलिपुत्र कालोनी से नए केस

बुधवार को जिन तीन संक्रमितों की पुष्टि हुई, वे पटना के गायघाट, गर्दनीबाग और पाटलिपुत्र कॉलोनी के निवासी हैं. एक अन्य केस मंगलवार को NMCH में सामने आया था. इनकी पुष्टि सरल और लाल पैथोलॉजी लैब से हुई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कराई गई जांच में भी दो पॉजिटिव केस पाए गए.

सरकारी और निजी लैब से मिले केस

अब तक सामने आए 34 संक्रमितों में से 18 की रिपोर्ट सरकारी लैब और 16 की रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की अपील लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच

उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार के अनुसार दोनों नए संक्रमित NMCH के औषधि विभाग की ओपीडी में लक्षण के साथ आए थे. उन्होंने जनता से अपील की कि बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं.

Also Read: बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार

पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामूली मामले सामने आने से प्रशासन अलर्ट मोड में है. हालांकि अब तक किसी गंभीर केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात और सतर्कता बरतना ज़रूरी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version