Corona In Bihar: बिहार में फिर लौट आया कोरोना का खतरा, पटना में तेजी से बढ़ रहे केस

Corona In Bihar: पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. बीते दिनों लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को दो नए पॉजिटिव केस मिले, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और अस्पतालों में सतर्कता फिर से बढ़ा दी गई है.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 9:46 AM
an image

Corona In Bihar: पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई दे रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों कंकड़बाग और बजरंगपुरी से दो मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. 39 वर्षीय एक व्यक्ति कंकड़बाग से है जबकि 55 वर्षीय दूसरा मरीज आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी से है. दोनों की जांच कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक निजी लैब में हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल पटना में कुल नौ एक्टिव केस हैं, जिनमें से चार एम्स पटना में भर्ती हैं और चार लोग होम आइसोलेशन में निगरानी में रखे गए हैं. तीन मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

वैशाली की महिला में ऑपरेशन से पहले मिला संक्रमण

कोरोना संक्रमण सिर्फ पटना तक सीमित नहीं है. वैशाली जिले के महनार प्रखंड की एक 58 वर्षीय महिला, जिन्हें हर्निया की शिकायत पर पटना AIIMS में भर्ती किया गया था, उनमें ऑपरेशन से पहले रूटीन जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. महिला को 20 मई को एम्स लाया गया था और 23 मई को उनका ऑपरेशन किया गया था.

IGIMS और NMCH में बढ़ी सतर्कता

कोविड के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए IGIMS और NMCH जैसे प्रमुख अस्पतालों ने जांच प्रक्रिया को फिर से तेज कर दिया है. IGIMS के वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर मरीजों का ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट अब अनिवार्य किया गया है. NMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी पिछले तीन दिनों से रूटीन जांच की जा रही है. फिलहाल पुरानी बची हुई किट्स का उपयोग कर 12 सैंपल की जांच चल रही है.

स्वास्थ्य कर्मी भी चपेट में

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सामने आए मरीजों में किसी का भी हालिया यात्रा इतिहास नहीं है. संक्रमितों में दो डॉक्टर और दो नर्स शामिल हैं, जो एम्स में कार्यरत हैं. अन्य मरीजों में कंकड़बाग, रूपसपुर, ICAR परिसर और NMCH से भी लोग शामिल हैं.

Also Read: कोरोना के नए मामलों के बीच PM मोदी का पटना आना तय, 100 मीटर दायरे में हर किसी का होगा कोविड टेस्ट

लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में इलाज

जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, वे सर्दी, खांसी, बदन दर्द और हल्के बुखार जैसे लक्षणों के साथ घर पर ही इलाज ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार संपर्क में हैं और निगरानी जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version