पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को तीन हजार के पार पहुंच गया. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पहला अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज प्रदेश में 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3006 हो गयी है. नये कोरोना संक्रमितों में अररिया के 14, मधेपुरा के नौ, दरभंगा के चार, सारण के चार, सहरसा के तीन, बेगूसराय के दो, वैशाली के एक और किशनगंज के एक व्यक्ति शामिल हैं. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों में 19 साल से कम उम्र के छह लोग शामिल हैं. जबकि, 20 से 29 साल के 14 लोग, 30 से 39 साल के आठ व्यक्ति, 40 से 49 साल के छह व्यक्ति, 50 या इससे ऊपर के चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें