छह दिनों में 1375 मिले कोरोना पॉजिटिव, 66 दिनों में केवल 2570

बिहार में साेमवार को 138 नये केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 3945 तक पहुंच गयी. इनमें 1375 मरीज हाल के छह दिनाें में पाये गये, जबकि शेष 66 दिनों में सिर्फ 2570 पॉजिटिव मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2020 11:05 PM
an image

शशिभूषण कुंवर, पटना : बिहार में साेमवार को 138 नये केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 3945 तक पहुंच गयी. इनमें 1375 मरीज हाल के छह दिनाें में पाये गये, जबकि शेष 66 दिनों में सिर्फ 2570 पॉजिटिव मिले. हाल के दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में यह तेज वृद्धि बाहर से लौटने वाले प्रवासियों के कारण हुई है.22 मार्च को पहली बार मिले थे

कोरोना मरीजपहली बार 22 मार्च को कोरोना के दो संक्रमितों की पहचान की गयी थी. इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव होता रहा. लेकिन, तीन मई के बाद प्रवासियों के लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी. हाल के छह दिन ऐसे रहे, जब नये संक्रमितों की संख्या 200 से ऊपर पहुंची. 20 मई को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 257 नये संक्रमितों की पहचान की गयी.

वहीं, 21 मई को 211, 23 मई को 228, 26 मई को 231, 30 मई को 206 और 31 मई को 242 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर, इस सप्ताह पिछले दिनों की तुलना में 28 मई को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 119% वृद्धि दर्ज की गयी. इसके बाद औसतन 17% प्रतिदिन के हिसाब से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

राज्य में अब तक 78,090 सैंपलों की जांच की गयी हैं. इनमें से अब तक 3945 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.इन छह दिनों में 200 के पार पहुंचा आंकड़ा

20 मई —257

21 मई 211

23 मई 228

26 मई 231

30 मई 206

31 मई 242

संक्रमितों में 2569 प्रवासी

महाराष्ट्र 648

दिल्ली 559

गुजरात377

हरियाणा 220

यूपी 134

राजस्थान125

अन्य 506

(आंकड़ा 30 मई तक का है)

Posted by Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version