लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों से आये 65 लोग मिले कोरोना पाॅजिटिव
लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये 65 लाेग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. 21 जिलों में ऐसे मामले पाये गये. सबसे अधिक मधुबनी में नौ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये, जो लाकडाउन की अवधि में दूसरे जिलों से आये हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2020 1:26 AM
पटना : लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये 65 लाेग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. 21 जिलों में ऐसे मामले पाये गये. सबसे अधिक मधुबनी में नौ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये, जो लाकडाउन की अवधि में दूसरे जिलों से आये हैं. दूसरे नंबर पर रोहतास है, जहां दूसरे प्रदेशों से आये आठ लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व औरंगाबाद में पांच-पांच ऐसे मामले सामने आये हैं.
कोरोना से लड़ रहे कुल मरीजो में एक चौथाई से अधिक ठीक होकर घर भी लौटे हैं. मंगलवार को डिजिटल प्रेस काॅनफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 28,711 सैंपल की जांच हुई है. इनमें 1.83 प्रतिशत मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. कोरोना से लड़ कर अब तक 142 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. कुल मरीजों में इनकी संख्या 26.84 प्रतिशत है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शुरू हर घर सर्वेक्षण के तहत एक करोड़, 49 लाख से अधिक घरों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. इसमें आठ करोड़, 20 लाख, 24,000 लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी. 3,744 लोग खांसी, सर्दी व सांस लेने की तकलीफ बतायी. राज्य में कोरोना की जांच लैब अब बढ़ कर सात हो गयी है. भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इसमें नया शामिल हुआ है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.