राजधानी पटना में तीन सप्ताह बाद मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील

बिहारशरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं.

By Rajat Kumar | April 16, 2020 12:18 PM
feature

पटना : बिहारशरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं. बिहारशरीफ में रहने वाला दामाद अपने ससुराल सुल्तानगंज में घूमने आया था. इसके बाद उसके ससुर भी संक्रमित हो गये. युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके ससुराल के सभी सदस्यों के साथ मकान के आस-पास रहने वाले 22 लोगों की जांच करायी थी. इनमें उसके ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये. ससुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया.

जिला प्रशासन की टीम ने उस इलाके की मंगलवार को ही घेराबंदी कर दी थी. लेकिन बुधवार को देर शाम जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मुहल्ले को सील कर दिया गया है. मुहल्ले में रहने वाले तमाम लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन की तैनाती भी इलाके में कर दी गयी है, ताकी लोगों पर नजर रखी जा सके. बताया जाता है कि मुहल्ले में रहने वाले तमाम लोगों को जिला प्रशासन की मदद से खाद्य सामग्री व अन्य सामान को घरों तक पहुंचाया जायेगा. इलाके को सील करने के पीछे मकसद यह है कि कोई व्यक्ति किसी भी सूरत में घर से बाहर न निकले.

जिला अधिकारी कुमार रवि ने उक्त व्यक्ति के कोरोना पॉजेटिव होने की पुष्टि करते हुए सैनिटाइजेशन व अन्य कार्य को किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. वहीं उप विकास आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मकान के साथ-साथ पूरे मुहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को मुहल्ले के एक-एक घर का सर्वेक्षण करेगी और लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी .

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है. राज्य में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये हैं. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. इनको गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. इस तरह राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 37 हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version