पटना. पटना जिला प्रशासन की ओर से कोरोना को लेकर बुधवार को एक नया गाइड लाइन जारी किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की ओर से जारी नए गइड लाइन में कहा गया है कि स्कूलों में छुट्टी एवं टिफिन अब एक साथ नहीं होंगे. यह फैसला छात्र-छात्राओं की भीड़ को रेगुलेट करने के उदेश्य से किया गया है. इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि स्कूल कैंपस में भीड़ इकट्ठा न हो और एक साथ सभी बच्चों की छुट्टी न दी जाए. मंगलवार को आयुक्त ने इसको लेकर एक पत्र पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी कर दिया. बताते चलें कि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इस वजह से कोरोना काल में भी स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन स्कूल आने वाले बच्चे सुरक्षित रहें और वे कोरोना संक्रमित ना हो, इस बाबत जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें