Corona Virus: पटना में फिर मिले कोरोना के नए 6 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Corona Virus: कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ी है. पटना जिले के सिविल सर्जन ने कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 13, 2025 4:08 PM
an image

Corona Virus: कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. खास बात यह है कि आईजीआईएमएस में बीमारी का ईलाज कराने आये तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. तीनों मरीज में एक नाक, कान, गला (इएनटी), एक जनरल सर्जरी और एक नेत्र रोग विभाग में ईलाज कराने पहुंचे थे. भर्ती के बाद भी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, संदेह हुआ, तो डॉक्टरों ने जांच करायी, फिर तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. शेष तीन मरीज निजी लैब में कोरोना जांच कराये थे. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

पटना में बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि कुल 72 कोरोना पॉजिटिव है. एनएमसीएच में 19, एम्स से 9 और 44 निजी लैब के है. उन्होने बताया कि सरकारी अस्पतालों से अधिक निजी लैब में पॉजिटिव की रिपोर्ट आ रही है. इसको लेकर सभी निजी लैब की रिपोर्ट की जांच करने के लिए कर्मचारी को लगाया गया है. यह देखा जा रहा है कि आखिर निजी लैब से इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज क्यों आ रहे है.

कोरोना वायरस के लक्षण

  1. बुखार: शरीर का तापमान बढ़ना
  2. सूखी खांसी: लगातार खांसी होना
  3. थकान: अत्यधिक थकान या कमजोरी होना
  4. सांस लेने में परेशानी: सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना
  5. गले में खराश: गले में दर्द या खराश होना
  6. सिरदर्द: सिर में तेज दर्द होना
  7. शरीर में दर्द: मांसपेशियों या शरीर में दर्द होना
  8. स्वाद या गंध की कमी: स्वाद या गंध की कमी होना

कोरोना से बचाव कैसे करें

  1. मास्क पहनें: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
  2. हाथ धोएं: नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं.
  3. सामाजिक दूरी: दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
  4. स्वच्छता: अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें.
  5. भीड़भाड़ से बचें: भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें.

Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version