जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नया मामला आईजीआईएमएस से आया है. आईजीआईएमएस के टीबी विभाग में सीवान के 30 वर्षीय मरीज का कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. आईजीआईएमएस प्रशासन के मुताबिक, सीवान के 30 वर्षीय मरीज 22 अप्रैल को शाम सात बजे भर्ती हुआ था. वह मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी (मेडिसिन फेल्योर टीबी) का मरीज था. पीड़ित युवक को एडमिट करने के बाद एमडीआर वार्ड में भेज दिया गया. उसका कोविड-19 टेस्ट 23 अप्रैल को सुबह भेजा गया था. देर रात आयी रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला.
युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद पूरे वार्ड को खाली कर दिया गया. और पूरे एमडीआर वार्ड को रात में ही सैनिटाइज कर सील कर दिया गया. एमडीआर वार्ड के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिंग और सैनिटरी स्टाफ समेत उन डॉक्टरों को आईसीएमआर और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें घर भेज कर होम क्वॉरेंटिन कर दिया गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. अब मरीज का इलाज करनेवाले सभी लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जायेगा.