COVID-19 : बिहार में संपूर्ण ‘लॉकडाउन’, Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 4 हुई

बिहार की राजधानी पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती एक और मरीज (29) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर अब चार हो गयी. जबकि, इससे शनिवार को एक मरीज की मौत हो गयी थी.

By Samir Kumar | March 25, 2020 9:38 PM
an image

पटना : बिहार की राजधानी पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती एक और मरीज (29) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर अब चार हो गयी. जबकि, इससे शनिवार को एक मरीज की मौत हो गयी थी.

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. रागिनी मिश्र ने बुधवार को बताया कि एनएमसीएच में भर्ती एक और मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की आज सुबह पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पटना सिटी के मालसलामी इलाका निवासी यह मरीज गुजरात से गत 8 मार्च को आये थे और वे गत 21 मार्च को एनएमसीएच में भर्ती कराये गये थे.

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 275 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से चार को संक्रमण की पुष्टि हुई. शेष 268 की रिपोर्ट सामान्य आयी है. कोरोना वायरस से संक्रमित चार मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना स्थित एम्स में मौत हो गयी थी. कोरोना वायरस के संक्रमण वाले तीन अन्य मामलों में से एक मरीज पटना एम्स में भर्ती है तथा दो अन्य मरीज का इलाज एनएमसीएच में जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version