पटना : बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़ कर 563 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, दरभंगा के बिरौल के 50 वर्षीय, 47 वर्षीय, 38 वर्षीय पुरुषों के साथ-साथ सहरसा के सौर बाजार के 13-13 साल के दो बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाये गये. साथ ही सुपौल के भलवाबाजार के 16 वर्षीय बच्चे और कटिहार की गेराबाड़ी निवासी 40 साल की महिला में कोराेना की पुष्टि हुई है. इससे पहले समस्तीपुर जिले में छह कोरोना वायरस संक्रमण मामले की पुष्टि हुई है. इनमें हसनपुर के 35 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष के अलावा रोसड़ा के क्रमश: 50, 39, 50 और 35 वर्ष के पुरुष शामिल हैं. बिहार के 38 जिलों में से 33 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें