गयाजी धाम कॉरिडोर में बनेगा विशेष व्यंजन कॉरिडोर

गयाजी में एक "व्यंजन कॉरिडोर " बनाने की योजना है, जिसे "गयाजी धाम कॉरिडोर " के तहत विकसित किया जाएगा.

By DURGESH KUMAR | July 16, 2025 12:38 AM
an image

कैलाशपति मिश्र,पटना गयाजी में एक “व्यंजन कॉरिडोर ” बनाने की योजना है, जिसे “गयाजी धाम कॉरिडोर ” के तहत विकसित किया जाएगा.यह कॉरिडोर विष्णुपद मंदिर के पास बनाया जाएगा और इसका उद्देश्य पर्यटकों को एक विशिष्ट स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का अनुभव कराना है.पर्यटन विभाग के सूत्रों का कहना में ” व्यंजन कॉरिडोर ” में खासकर के तिलकुट और अनरसा पर फोकस किया गया है.गयाजी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक तिलकुट और अनरसा बनते हुए देख सकेंगे और इसका अनुभव कर सकेंगे.गयाजी और बोध गया के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने वाली एजेंसी मेसर्स आइपीइ ग्लोबन इस संबंध में स्ट्रैटिजिक अध्ययन करके सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेज दी है. गयाजी धाम कॉरिडोर,केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा केंद्रीय बजट में गयाजी कॉरिडोर को लेकर घोषणा हुई थी. अब गया कॉरिडोर का निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर ही बिहार राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा संभावित डायग्राम जारी कर दिया गया है.गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पर्यटन गलियारा के निर्माण की दिशा में काम शुरू होने वाला है.गलियारे के पहले चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथ-वे सह शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए वैकल्पिक पहुंच पथ और बस पड़ाव का निर्माण किया जाना है. तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल मंदिर के गलियारे के निर्माण में तीर्थयात्रियों की पूरी सुविधाओं का बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने ख्याल रखा है.पाथ-वे के साथ तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए कैनोपी, शौचालय, पीने की पानी व्यवस्था,पाथ-वे का विकास,पार्किंग क्षेत्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, बस डिपो आदि का निर्माण किया जाएगा.इस निर्माण के क्रम में कई भवनों को हटाया भी जा सकता है.वहीं, मनसरवा नाला पर सड़क का भी निर्माण कार्य किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version