Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उलटी गिनती शुरू, दिन-रात हो रहा काम, इस महीने से मिलेगी सेवा

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरूआत का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उलटी गिनती शुरू हो गई है, जिसके बाद अगले महीने यानी कि अगस्त 2025 से इसकी सेवा शुरू की जा सकेगी. यहां के काम को पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है.

By Preeti Dayal | July 25, 2025 2:30 PM
an image

Purnia Airport: बिहार में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग दिख रही है. इस बीच पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है, पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर एप्रोच रोड तक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. प्रशासन की ओर से काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दिन-रात एक करके काम करवाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

अगले महीने तक शुरू हो सकेगी सेवा

जानकारी के मुताबिक, अगले ही महीने यानी कि अगस्त 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. अगले ही महीने से यहां से विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. बता दें कि, बीते 3 जुलाई को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी ला दी गई है. यहां 4000 स्क्वायर मीटर में अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टर्मिनल भवन

वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल भवन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके निर्माण में 46 करोड़ रुपये तक की लागत आएगी. करीब 2800 मीटर लंबा पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे होगा. कैट-टू लाइट लगाई जाएगी ताकि, खराब मौसम में भी विमानों का परिचालन बाधित ना हो. बता दें कि, सीमांचल, कोसी समेत भागलपुर के 13 जिलों की कनेक्टिविटी मिलने के साथ पिछड़े इलाके में शामिल सीमांचल की आर्थिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त करेगा.

जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी

वहीं, इसके अलावा एप्रन का काम भी जारी है. बता दें कि, किसी भी एयरपोर्ट में एप्रन वह पक्का क्षेत्र होता है जहां, विमानों को पार्क किया जाता है. एप्रन टर्मिनल भवनों को हवाई क्षेत्र से जोड़ते हैं और इसमें विमान पार्किंग क्षेत्र और संचलन क्षेत्र शामिल होते हैं. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के लिए अब तक 52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है तो वहीं, 67.18 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का कार्य जारी है. इस तरह से देखा जा सकता है कि, अगस्त महीने तक विमानों की शुरूआत को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है.

Also Read: Four Lane Road In Bihar: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना से उत्तर बिहार जाने वालों को राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version