पटना से दिल्ली सिर्फ 9 घंटे में! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी शुरू

Patna to Delhi Vande Bharat Sleeper Train: पटना और दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे जोन में देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होने वाली है. यह हाई-स्पीड ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी महज 9 घंटे में तय करेगी, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा.

By Abhinandan Pandey | June 21, 2025 11:00 AM
an image

Patna to Delhi Vande Bharat Sleeper Train: पटना से दिल्ली की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पूर्व मध्य रेलवे जोन में देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना-दिल्ली के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी केवल नौ घंटे में तय करेगी. फिलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है.

ट्रैक की मरम्मत और अपग्रेडेशन का चल रहा काम

पटना-दिल्ली रेलखंड पर ट्रैक की मरम्मत और अपग्रेडेशन का काम भी इसी के तहत किया जा रहा है, ताकि ट्रेन की रफ्तार और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. शुक्रवार को पाटलिपुत्र जंक्शन से पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में इस बात की जानकारी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी.

बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी मिलेगी गति

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह ट्रेन केवल पटना और दिल्ली को नहीं जोड़ेगी, बल्कि बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए केंद्र सरकार द्वारा 80 हजार करोड़ रुपये की विकास योजना पर काम चल रहा है. गंगा नदी पर नए पुल, नई सड़कें और एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है.

सीएम नीतीश और पीएम मोदी की जोड़ी से हो रहा बिहार का विकाश

उन्होंने यह भी कहा कि अब पटना जैसे शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में सिर्फ 10 से 20 मिनट लगते हैं, जो विकास की रफ्तार को दर्शाता है. एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, राज्य को कोई न कोई नई सौगात जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है.

पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली यह स्लीपर वंदे भारत ट्रेन खास तौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो रात में आरामदायक और तेज यात्रा करना चाहते हैं. ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं, एसी स्लीपर कोच और तेज रफ्तार से यात्रा का नया अनुभव मिलेगा.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में अब तालाब-पोखर वाले कमाएं लाखों रुपए, बैंक्वेट हॉल से बोटिंग तक… सरकार करेगी पूरी व्यवस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version