3 सालों में पूरा करने का लक्ष्य
खबर की माने तो, मोइनुल-हक स्टेडियम का निर्माण कार्य अगस्त 2025 में ही शुरू कर दिया जाएगा. टेंडर को लेकर खबर सामने आई है कि, टेंडरिंग की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस स्टेडियम का निर्माण 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस शानदार स्टेडियम की क्षमता 40 हजार होगी, जिसमें आईसीसी और बीसीसीआई के सभी मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम परिसर को बहुउद्देशीय बनाया जाएगा. यानी कि, यह सिर्फ एक खेल का मैदान नहीं बल्कि साथ ही साथ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर लोगों के बीच उभरेगा.
इन सुविधाओं से होगा लैस…
मोइनुल-हक स्टेडियम के सुविधाओं की बात करें तो, परिसर में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान तैयार होंगे. जिनमें खिलाड़ियों के लिए जिम, ड्रेसिंग रूम, स्पा, प्रैक्टिस नेट, वीडियो विश्लेषण सुविधा, हॉस्टल, इनडोर प्रैक्टिस एरिया, सेमिनार हॉल और फाइव स्टार होटल भी होगा. इतना ही नहीं, बैडमिंटन के साथ वॉलीबॉल कोर्ट, क्लब हाउस के जैसे अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी. खबर की माने तो, स्टेडियम के पूरी तरह बन जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी यहां आयोजित किए जाएंगे. इसके रखरखाव पर हर साल लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद जताई गई है.
Also Read: खगड़िया-पूर्णिया के बीच फोरलेन होगी सड़क, भागलपुर-सहरसा समेत इन आठ जिलों को होगा बड़ा फायदा…