COVID-19 in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से 14वीं मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2870
पटना : बिहार में प्रवासियों के आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक ओर दिन-प्रतिदिन जहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से नालंदा जिले में एक मौत की सूचना है. नालंदा जिले में पहली मौत है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
By Kaushal Kishor | May 26, 2020 7:56 PM
पटना : बिहार में प्रवासियों के आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक ओर दिन-प्रतिदिन जहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से नालंदा जिले में एक मौत की सूचना है. नालंदा जिले में पहली मौत है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 26, 2020
जानकारी के मुताबिक, बिहार में मंगलवार को 133 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, दरभंगा में 12, सहरसा में 12, सुपौल में आठ, शेखपुरा में सात, सारण जिले में पांच, गया, गोपालगंज और लखीसराय में चार-चार, अररिया में तीन, नालंदा, वैशाली, सीवान, जमुई और मधेपुरा में एक-एक नये कोरोना के मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2870 पहुंच गयी है.
वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट पर दी गयी सूचना के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरनेवालों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है. बताया जाता है कि कोरोना वायरस से बिहार में 14वीं मौत नालंदा में हुई है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नालंदा में पहली बार हुई है. अब तक बिहार के पटना, वैशाली और खगड़िया के दो-दो, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.