भाकपा के राष्ट्रीय नेताओं का बिहार दौरा 18 से

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा राष्ट्रीय नेताओं का दौरा 18 जून से शुरू हो रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 17, 2025 1:46 AM
feature

भाकपा महासचिव डी राजा 24 जून को आयेंगे पटना संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा राष्ट्रीय नेताओं का दौरा 18 जून से शुरू हो रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा 24 जून को तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आयेंगे.वे अपने दौरे के क्रम में 24-25 जून को पार्टी की बिहार राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में भाग लेंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. वहीं, एटक के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर 18 जून को बिहार दौरे पर पटना आ रही हैं. वह नौ जुलाई को आहूत आम हड़ताल की तैयारी को लेकर एटक बिहार राज्य परिषद की बैठक में भाग लेंगी. वहीं, केदारदास श्रम एवं समाज अध्ययन संस्थान पटना की ओर से मजदूर आंदोलन के ख्याति प्राप्त रहे नेता केदारदास के जीवन पर आधारित पुस्तक केदारदाास और मजदूर आंदोलन का लोकार्पण करेंगी. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा और बीकेएमयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया 21-22 जून को मधुबनी के झंझारपुर में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के दो दिवसीय राज्य स्तरीय कन्वेंशन में भाग लेंगे. 21 जून को झंझारपुर में बड़ी रैली भी होगी. रैली को भाकपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, बीकेएमयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया,भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष व विधायक सूर्यकांत पासवान, महासचिव जानकी पासवान आदि नेता संबोधित करेंगे. भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सांसद (राज्यसभा) पी संदोष एवं अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीर सागर 26 जून को बिहार दौरे पर पटना आयेंगे. वे स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्य तिथि के मौके पर श्री सीताराम आश्रम राघवपुर, बिहटा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार राज्य किसान सभा की बैठक में भाग लेंगे. यह जानकारी भाकपा के कार्यालय सचिव इंदु भूषण वर्मा ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version