पटना. भाकपा (माले) का 14 वां दो दिवसीय पटना महानगर सम्मेलन संपन्न हो गया. पटना के दारोगा राय पथ स्थित स्वतंत्रता सेनानी हॉल में आयोजित इस सम्मेलन में सात सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये. पारित प्रस्तावों में बिहार में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को वापस लेने की मांग की गयी है. प्रस्ताव में मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची से काटे जाने की तीखी आलोचना करते हुए कहा गया है कि यह लोकतंत्र पर हमला है. सभी लोगों के नाम को पुनः सूची में जोड़ा जाए. पूरे अगस्त महीने ‘चलो बूथ की ओर’ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें