महागठबंधन में सीएम फेस पर कांग्रेस पड़ी अलग, भाकपा माले ने कहा सबसे अधिक विधायकों वाले दल का होगा सीएम

महागठबंधन में सीएम फेस पर कांग्रेस पड़ी अलग, भाकपा माले ने कहा सबसे अधिक विधायकों वाले दल का होगा सीएम

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 6:33 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा विवाद एक नये मोड़ पर आ गया. कांग्रेस अब तक राजद से इतर यह कहते आयी है कि चुनाव के बाद सीएम फेस पर फैसला लिया जायेगा. लेकिन, मंगलवार को भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह कह दिया कि महागठबंधन में अधिक सीट जीतने वाली पार्टी का ही कोई मुख्यमंत्री होगा. इसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. सीट शेयरिंग को लेकर भी किसी कोई दिक्कत नहीं होगी. हम सब मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. 2025 में बिहार में बदलाव तय है. बिहार में इंडिया गठबंधन जमीन पर सक्रिय है. चार मई को प्रतिनिधियों का सम्मेलन है.हमलोग संगठित रूप से आगे बढ़ रहे हैं. बिहार में झारखंड मॉडल की तरह इंडिया गठबंधन की जीत होगी.दीपंकर ने सीएम नीतीश कुमार की सेहत पर कहा है कि यह भाजपा की साजिश है. ओडिशा में भाजपा ने नवीन पटनायक की सेहत को मुद्दा बनाया था, बिहार में सीएम नीतीश कुमार को भाजपा घेरे रहती है. यह सवाल है कि बिहार की सरकार कौन लोग चला रहे हैं. 19 अप्रैल को पीएम का प्रस्तावित कश्मीर दौरा रद् हुआ, तो आमलोगों की सुरक्षा क्यों नहीं हुई दीपंकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार से जो सवाल पूछते थे, आज भी वही सवाल प्रासंगिक हैं. आज भी पीएम से सवाल है कि आतंकी आते कहां से हैं. उनको फंडिंग कहां से हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी को देश व नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा चिंता चुनाव की रहती है. सर्वदलीय बैठक में माले को नहीं बुलाए जाने से साफ है कि सरकार गंभीर मसले पर राजनीतिक विमर्श से बच रही है. उन्होंने कहा 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कश्मीर दौरा रद् किया गया. क्या कोई विशेष खुफिया इनपुट के चलते ऐसा हुआ, यदि ऐसा है, तो फिर आम लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी. उन्होने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में वाम छात्र संगठनों की जीत बिहार और पूरे को आश्वस्त करने वाला जनादेश है. उन्होंने कहा कि 20 मई को ट्रेड यूनियनों , किसान संगठनों के समर्थन में इंडिया गठबंधन मजबूती से सड़कों पर उतरेगा. मौके पर राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, केडी यादव, अमर, एमएलसी शशि यादव और विधायक संदीप सौरभ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version