Crime News: गोपालगंज में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घटना का सामने आया ये कारण

Crime News रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलियां चलाई. जिसमें शिक्षक अरविंद यादव को कई गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

By RajeshKumar Ojha | January 10, 2025 1:05 PM
an image

गोविंद, गोपालगंज

Crime News गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता व मिडिल स्कूल के शिक्षक अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. यह घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. नदी के रास्ते पहुंचे अपराधियों ने स्कूल जाते समय रास्ते में घटना को अंजाम दिया है.

घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि अरविंद यादव आज सुबह-सुबह बाइक से मिडिल स्कूल झीरवा में पढ़ाने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलियां चलाई. जिसमें शिक्षक अरविंद यादव को कई गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पुत्र विश्वजीत यादव उचकागांव प्रखंड के प्रमुख हैं और गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

हत्या के बाद से परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है. परिजनों के अनुसार शिक्षक को पांच गोली लगी हुई है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. इस वक्त सदर अस्पताल में पुलिस शव को लेकर पहुंच चुकी है. अस्पताल परिसर में सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद हैं.परिजनों के अनुसार मृतक शिक्षक की पत्नी लगातार 10 साल तक श्यामपुर पंचायत में मुखिया रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें.. Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में विकास के लिए लगे 55 एजेंडों पर मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version