गोविंद, गोपालगंज
Crime News गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के पिता व मिडिल स्कूल के शिक्षक अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. यह घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. नदी के रास्ते पहुंचे अपराधियों ने स्कूल जाते समय रास्ते में घटना को अंजाम दिया है.
घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि अरविंद यादव आज सुबह-सुबह बाइक से मिडिल स्कूल झीरवा में पढ़ाने जा रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलियां चलाई. जिसमें शिक्षक अरविंद यादव को कई गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पुत्र विश्वजीत यादव उचकागांव प्रखंड के प्रमुख हैं और गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं.
बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…
हत्या के बाद से परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है. परिजनों के अनुसार शिक्षक को पांच गोली लगी हुई है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. इस वक्त सदर अस्पताल में पुलिस शव को लेकर पहुंच चुकी है. अस्पताल परिसर में सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद हैं.परिजनों के अनुसार मृतक शिक्षक की पत्नी लगातार 10 साल तक श्यामपुर पंचायत में मुखिया रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें.. Bihar cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में विकास के लिए लगे 55 एजेंडों पर मुहर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान