पटना में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या, शादी की पहली सालगिरह से पहले उजड़ गया परिवार

Crime News: पटना में अपराधियों ने एक ऑनलाइन सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना राजीव नगर के नंदनपुरी कॉलोनी में हुई, जहां बाइक सवार हमलावरों ने सुदीश कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

By Abhinandan Pandey | March 11, 2025 10:39 AM
feature

Crime News: पटना में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक ऑनलाइन एग्जाम सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात सोमवार देर रात राजीव नगर इलाके के नंदनपुरी कॉलोनी में हुई, जब सुदीश कुमार उर्फ चुन्नू अपनी कार से घर लौट रहे थे. बाइक सवार हमलावरों ने सुनीता विनोद अपार्टमेंट के पास उन पर 4 गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई. परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

शादी की पहली सालगिरह से पहले उजड़ गया घर

गोपालगंज के रहने वाले सुदीश कुमार पिछले 11 महीने से पटना के राजीव नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वे पटना बाईपास इलाके में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर चलाते थे और रांची व समस्तीपुर में भी उनके सेंटर थे. उनके फुफेरे भाई विनीत कुमार ने बताया कि अगले महीने उनकी शादी की पहली सालगिरह थी. कुछ समय पहले उन्होंने दीघा में अपना सेंटर बेच दिया था और पार्टनरशिप में कांट्रेक्टर का भी काम कर रहे थे. घटना से कुछ घंटे पहले वे अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने भी गए थे.

घटना के समय पत्नी से फोन पर हो रही थी बात

मिली जानकारी के अनुसार सुधीश जब घर के पास पहुंचे, तो पत्नी से मोबाइल से बात करते आ रहे थे. पत्नी से कहा कि फिल्म देखने के लिए चलना है. अभी उनकी बात पत्नी से समाप्त भी नहीं हुई थी कि शूटरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर पत्नी समेत आसपास के लोग पहुंचे, पर तब तक दोनों शूटर भाग चुके थे. गोली लगने के बाद सुधीश एक दोस्त को फोन किया. फिर वही दोस्त उनकी कार से उसे लेकर पारस अस्पताल पहुंचे.

हत्या के पीछे रंजिश या साजिश? पुलिस जांच में जुटी

हत्या के बाद डीएसपी दिनेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि हत्या व्यावसायिक रंजिश का नतीजा थी या किसी निजी दुश्मनी का परिणाम.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी- पुलिस

पटना में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा. वहीं, इस हत्या से सुदीश कुमार के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शादी की सालगिरह की तैयारियों के बीच उनके घर में मातम पसर गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version