मासूम के परिजनों ने जमकर किया हंगामा
इधर, घटना की सूचना आस-पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग पूरी तरह आक्रोशित हो गये. लोगों का कहना था कि, आखिर इस मासूम की क्या गलती थी, जो इसे मौत का घाट उतार दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहरसा-सोनवर्षा मुख्य मार्ग को चंदौर घोघन स्थान के पास जाम कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाते हुए यातायात को बहाल करवाया.
जांच के लिए विशेष टीम का गठन
वहीं, घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि, मामले को गंभीरता से देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन, पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और स्थानीय लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हर बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
मृतक मासूम के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और अंकुश कुमार उसका इकलौता पुत्र था. जिसकी हत्या के बाद वे सदमे में हैं. परिजनों के अनुसार, रात के लगभग 8 बजे तक वह घर के पास ट्यूशन पढ़कर लौटा था. जिसके बाद से वह गायब हुआ था. इस बाबत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि, सौरबाजार पुलिस को सोमवार रात उसके गायब होने की सूचना मिली और मंगलवार सुबह पड़ोस के एक बगीचे से उसका शव बरामद किया गया है. हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Also Read: Weather News: मोतिहारी में आंधी-बारिश ने मचायी तबाही, कहीं उड़े टीन के छप्पर तो कहीं गिरे दर्जनों पेड़ के साथ बिजली पोल