चौथे चरण के 55 में 10 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों में 10 के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इनमें छह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं और दो करोड़ 88 लाख रुपये उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 7:04 PM
an image

एडीआर की रिपोर्ट जारी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों में 10 के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इनमें छह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं और दो करोड़ 88 लाख रुपये उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति है. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में स्वयं इसकी जानकारी दी है. एडीआर ने इसकी रिपोर्ट शनिवार को जारी की है. चौथे चरण में बेगूसराय(10), दरभंगा(8), मुगेर(12),समस्तीपुर (12)और उजियारपुर(13) में कुल 55 उम्मीदवार हैं.

चौथे चरण में सबसे धनवान उम्मीदवार जदयू के एक उम्मीदवार हैं. इनकी चल -अचल संपत्ति 13 करोड 78 लाख रुपये से अधिक है. इस चरण में औसतन एक उम्मीदवार दो करोड़ 88 लाख रुपये की संपत्ति है.भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, राजद के उम्मीदवारों की औसत चल और अचल संपत्ति 10 करोड़ रुपये की है. लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों की औसतन चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.वहीं सीपीआइ के उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति 45 लाख रुपये की है.

दरभंगा के किशोर कुमार दास सबसे बड़ कर्जदार उम्मीदवार

ललन सिंह सबसे बड़े आयकर दाता,शांभवी दूसरे नंबर पर

दो साक्षर और छह हैं 10वीं पास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version