संवाददाता, पटना
बिक्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात विशाल कुमार को पैर में गोली लग गयी, जिसे बाद में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. एसटीएफ व बिक्रम थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पश्चिमी एसपी शरथ आरएस ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार छह अपराधियों में बिक्रम थाने के वाजिरपुर परियावां का विशाल कुमार, परसा बाजार का जितेंद्र कुमार, बिहटा थाने क्षेत्र के दयालपुर राजपुर का अंकित, रूपसपुर के खगौल नहर निवासी सोनू, फुलवारी के बोचाचक का शुभम कुमार उर्फ रेयांश, खगौल के हरिदास का ऋतिक कुमार उर्फ सुजीत कुमार शामिल हैं. उनके पास से चार देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया है.
सुपारी लेकर हत्या करने बिक्रम पहुंचे थे अपराधी : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बाइक से बिक्रम में हत्या करने आ रहे हैं. सूचना के बाद पटना पुलिस व एसटीएफ के साथ एक टीम बनायी गयी. अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान निसारपुरा मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसे देख दूसरी बाइक पर सवार तीन शातिर भी भागने लगे, जिनमें से दो को पकड़ा गया. वहीं, बाइक चला रहा अपराधी गिर गया और फिर पीछे से आ रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग कर दी, जिसमें बाइक से भाग रहे शातिर विशाल कुमार के पैर में गोली लग गयी. बदमाश ने पुलिस पर पांच से छह राउंड फायरिंग की, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायरिंग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान