Patna Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दानापुर, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट दानापुर गूंज उठा. समूचे इलाके के लोग दहशत में आ गए.

By Paritosh Shahi | February 22, 2025 9:51 PM
feature

Patna Crime: पटना जिले के दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति को टारगेट करके गोलीबारी की घटना की गई. अपराधियों ने सुजीत कुमार पर गोली चलाई थी. बाकी दो बच्चे हैं. इन्हें टारगेट नहीं किया गया था, लेकिन ये गोली के शिकार हो गये.

एएसपी भानु प्रताप सिंह बोले- जल्द करेंगे केस का उद्भेदन

इस घटना को लेकर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने आगे कहा कि तीनों फ़िलहाल खतरे से बाहर है. घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम आ रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हमलोग परिजनों के संपर्क में हैं. FIR दर्ज की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही केस का उद्भेदन किया जायेगा.

चश्मदीद का बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version