CSBC Bihar Police Constable Result 2020: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें परिणाम

CSBC Bihar Police Constable Result 2020: पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी / बिहार औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए 11880 गुणा पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक, लिखित परीक्षा के 58264 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है. लिखित परीक्षा 12 जनवरी और आठ मार्च को आयोजित की गयी थी. कुल 58,264 अभ्यर्थी उत्तीण किये गये हैं.

By Kaushal Kishor | June 8, 2020 5:11 PM
feature

CSBC Bihar Police Constable Result 2020 : पटना : केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी / बिहार औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए 11880 गुणा पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक, लिखित परीक्षा के 58264 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है. लिखित परीक्षा 12 जनवरी और आठ मार्च को आयोजित की गयी थी. कुल 58,264 अभ्यर्थी उत्तीण किये गये हैं.

लिखित परीक्षा का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

गैर गृह रक्षकों की मूल रिक्तियों के पांच गुणा परिणाम जारी किये गये हैं. इनमें सामान्य वर्ग (अनारक्षित) श्रेणी के 12.65, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2985, अनुसूचित जाति के 4735, अनुसूचित जनजाति के 295, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 5320, पिछड़ा वर्ग के 3550 और पिछड़े वर्ग की महिला के 885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

लिखित परीक्षा का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, बिहार गृह रक्षकों की शेष रिक्तियों का भी पांच गुणा परिणाम जारी किया गया है. इसमें सामान्य वर्ग (अनारक्षित) श्रेणी के 10689, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 2955, अनुसूचित जाति के 4730, अनुसूचित जनजाति के 300, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 5325, पिछड़ा वर्ग के 3545 और पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के 885 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. CSBC से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

मालूम हो कि शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की आयोजित की जायेगी. इसमें तीन स्पर्धाएं (दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक) आयोजित की जायेंगी. फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर बनेगी. वहीं, फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा के प्राप्तांक नहीं जोड़े जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version