संवाददाता, पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी के फेज-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा 13 से 16 मई तक है वो एडमिट कार्ड वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए अब अलग-अलग फेज में एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगा. एनटीए पहले ही सिटी स्लिप जारी कर चुका हैं. सीयूइटी में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा हैं. ज्यादा कॉम्बिनेशन होने से सिर्फ सीबीटी मोड में एग्जाम कराना आसान नहीं है. इसके अलावा सीबीटी मोड में एनटीए को नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनानी होती है. जबकि पेन एंड पेपर में नॉर्मलाइजेशन नहीं होता है. एक छात्र को अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इग्लिश विषय में सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स हैं. करीब आठ से 10 शिफ्टों में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. जनरल स्टडी के लिए आठ लाख से अधिक आवेदन हैं. यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी और पहले के 63 विषयों को घटाकर अब इसमें 37 विषय कर दिये गये हैं और 37 विषयों में परीक्षा ली जायेगी. हर पेपर 60 मिनट का होगा जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे. परीक्षा दो से तीन शिफ्टों में आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त यूजीसी ने 20 भाषा और छह डोमेन विषयों में होगी. ऐसे छात्र जिन्होंने इन विषयों के लिए आवेदन किया था उन्हें अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट यानी कि गेट देना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें