संवाददाता, पटना वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (डीपीआर) के अंतर्गत पटना जिले के 22 प्रखंडों की 311 पंचायतों में स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस योजना के तहत कुल 2200 किलो बीज बांटा जायेगा. गौरतलब है कि परंपरागत खेती के साथ-साथ 2024-25 में भी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इन फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया गया था, जिसमें स्वीट कॉर्न का 454 किलो और बेबी कॉर्न का 700 किलो बीज बांटा गया था. किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में पहल : बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है. बाजार में इनकी मांग तेजी से बढ़ी है और इससे किसानों को अच्छी कीमत भी मिल रही है. इनका उपयोग सब्जी के साथ-साथ होटलों में खास व्यंजनों के रूप में भी किया जाता है. किसानों को सरकार अनुदान पर बीज उपलब्ध कर रही. बेबी कॉर्न के लिए 750 रुपये प्रति किलो और स्वीट कॉर्न के लिए 2250 रुपये प्रति किलो का 50 फीसदी अनुदान मिलेगा. एक हेक्टेयर खेत में करीब 10 किलो बीज लगता है और फसल अच्छी होने पर 12 से 15 क्विंटल उत्पादन होता है. 2025-26 में बीज वितरण की मात्रा दोगुनी : इस वर्ष स्वीट कॉर्न के लिए 600 किलो और बेबी कॉर्न के लिए 1600 किलो बीज तय किया गया है. किसानों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. योजना का खास फोकस सीमांत और छोटे किसानों को वैज्ञानिक खेती की ओर प्रेरित करना है. सबसे अधिक बीज वितरण पालीगंज, नौबतपुर, दुल्हिन बाजार और बिहटा में किया जायेगा, जहां स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न दोनों के लिए 100 किलो से ज्यादा बीज आवंटित किया गया है. वहीं, बेबी कॉर्न के तहत दुल्हिन बाजार और पालीगंज में 115 किलो, नौबतपुर में 105 किलो, दानापुर में 100 किलो, बिहटा और विक्रम में 86-86 किलो बीज दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें