बिहार ने ठाना है, कोरोना को हराना है : जनता कर्फ्यू से पहले राजधानी पटना में ‘कर्फ्यू’

चीन और इटली में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी इस वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. उन्होंने देश की जनता से सुबह 10 बजे से शाम के सात बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की है. बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले जहां जगहों पर भीड़ रहती थी वह आज विरान पड़े हुए हैं.

By Rajat Kumar | March 21, 2020 5:05 PM
feature
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version