बिहार में नहीं थम रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले, पटना के डॉक्टर का FD तोड़वाकर उड़ाये 20 लाख

Cyber Crime: राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने 16 लोगों से ठगी की है. सभी मामले में पटना साइबर थाना में केस दर्ज किए गए हैं. अपराधियों ने एक डॉक्टर का FD तोड़वाकर 20 लाख उड़ा लिए.

By Abhinandan Pandey | December 15, 2024 11:22 AM
an image

Cyber Crime: राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने 16 लोगों से ठगी की है. सभी मामले में पटना साइबर थाना में केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 74 साल के पारसनाथ पटना के कदमकुआं के रहने वाले हैं. उनके दो बच्चे विदेश रहते हैं. वे दवा का कारोबार करते थे. एटीएम में पैसा निकालने गए थे. इसी दौरान मदद करने का झांसा देकर एक शातिर ने उनका एटीएम कार्ड ही बदल डाला.

इसके बाद शातिरों ने उनका एफडी तोड़कर खाते से 20 लाख गायब कर दिए. शतीरों ने उनके खाते से एक लाख कैश निकाला शेष 19 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया. पारसनाथ को इस बात की जानकारी तब हुई जब वे बैंक में पैसा निकालने गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस और बैंक ने मुझे कोई विशेष जानकारी इस बारे में नहीं दी है.

बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर उड़ाये 2.23 लाख

राजधानी पटना में एक दूसरा मामला भी सामने आया है. इस मामले में बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर शातिर ने दीघा बांस कोठी के रहने वाले हाफिज सैय्यद रिजवानुल हक से 2.23 लाख की ठगी कर ली है. रिजवानुल को साइबर अपराधियों ने फोन कर खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताया. कहा कि आपका बिजली बिल कई दिनों से बकाया है. जल्दी से 10 रुपए से रिचार्ज करा कर उसे अपडेट कर लें. इसके बाद शातिर उन्हें एक लिंक भेजकर उनका अकाउंट हैक कर लिया और उनके खाता से पैसे की निकासी कर ली.

Also Read: बिहार में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था प्यार, टीचर बनने के बाद शादी से किया इनकार

मनी लांड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 41 हजार ठगे

पटना के कुम्हरार से एक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. शत्रुघ्न ठाकुर के मोबाइल पर मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर शातिर ने फोन किया. उसने शत्रुघ्न को बताया कि उनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर निकाला गया है. यह मोबाइल नंबर नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में संदिग्ध है. केस में फंसा देने की धमकी देकर शातिर उन्हें कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 41 हजार की वसूली कर ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version