जमशेदपुर में हुआ रैकेट का खुलासा
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के शातिरों ने दिल्ली स्पेशल सेल को जानकारी दी है कि 11 करोड़ रुपये की ठगी की राशि जिन खातों में भेजी गई है, उसे चंद्रमणि ने मुहैया कराई थी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये रुपए दुबई में बैठे साइबर सरगना एलेक्स को भेजी गई है. दिल्ली पुलिस चंद्रमणि के अलावा जमशेदपुर से गिरफ्तार शातिरों को साथ लेकर मुजफ्फरपुर से निकल गई. गिरफ्तारी से पूर्व एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने भी चंद्रमणि से पूछताछ की.
12 दिनों तक होती रही ठगी
पुलिस के अनुसार, दिल्ली में एक कंपनी के एकाउंट मैनेजर को साइबर शातिरों ने मैसेज भेजकर खुद को कंपनी का मालिक बताकर नया नंबर लेने की जानकारी दी. इसके दो दिनों बाद उसी नंबर से कॉल कर शातिरों ने एकाउंट मैनेजर से कहा कि अभी एक मीटिंग में व्यस्त हूं, इसलिए एक एकाउंट नंबर भेज रहा हूं, उसमें दो करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दो. इस तरह 12 दिनों के अंदर अलग-अलग एकाउंट नंबर भेजकर साइबर शातिरों ने 11 करोड़ स्थानांतरित करा लिए. ठगी को अंजाम देने के बाद शातिर फरार हो गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर